Tag Archives: ट्विटर

ट्विट्टर में हिन्दी हैशटैग्स

ट्विटर पे अगर हैश(#) लिखने के बाद अगर कोई शब्द लिखें तो वो एक लिंक में बदल दिया जाता है जिसपे क्लिक करने से उस शब्द से सर्च(खोज) किया जाता है, और खोज के परिणामों में दूसरे ट्वीट्स आते हैं जिनपे उसी शब्द के आगे # लगाया गया हो| पर ये बहुत शर्मनाक है, कि ट्विटर पे हिन्दी या देवनागरी शब्दों के आगे अगर हैश लगाया जाए तो उस शब्द को लिंक में बदल नहीं दिया जाता! अंग्रेज़ी और चीनी के बाद हिन्दी दुनिया की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है, पर इसके पश्चात भी हिन्दी को ट्विटर में कोई कदर ही नहीं किया गया है, जबकि अरबी, हिब्रीऊ, जापानी, लिथुआनियाई जैसे भाषाओँ के लिपियों में हैशटैग्स काम करते हैं!

क्या इसको आप पश्चिम का भारत के प्रति भेदभाव नहीं कहेंगे, जबकि ट्विटर में हज़ारों भारतीय डिवेलपर, सफ्टवेर इंजीनियर काम करते हैं! खून तो शायद आपका तब उबलने लगेगा जब आपको मालूम पड़ेगा कि ट्विटर पे कोई भी भारतीय भाषा के लिपि में लिखे पाठ को हैशटैग नहीं बनाया जा सकता!

इनके अलावा सिर्फ ग्रीक और अर्मेनियाई ही ऐसे विदेशी भाषा हैं जिन्हें हैशटैग नहीं बनाया जा सकता!